अपराध

डूडा के तीन इंजीनियरों के खिलाफ सदर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा, प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही का है आरोप


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर डूडा के तीन इंजीनियरों पर कार्रवाई की गाज गिरी है । मुख्यमंत्री के डैशबोर्ड पर हुई रैंकिंग की समीक्षा में जनपद की रैंकिंग नीचे आने पर इन इंजीनियरों की जिम्मेदारी तय करते हुए सीएलटीसी के इंजीनियर सौरभ सिंह ने इन तीनों इंजीनियरों के विरुद्ध सरकारी योजना में लापरवाही किए जाने के आरोप में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है । मुकदमा दर्ज करने के बाद सदर कोतवाली थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।   डूडा कार्यलय में तैनात सीएलटीसी के इंजीनियर सौरभ सिंह ने बताया कि 22 मार्च को मुख्यमंत्री के डैशबोर्ड पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा हुई थी जिसमें इन तीनों इंजीनियरों के लापरवाही के कारण महाराजगंज की रैंकिंग काफी नीचे पाई गई थी जिसके आलोक में उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में नौतनवा नगर पालिका परिषद में तैनात के इंजीनियर अरविंद कुमार के अलावा महाराजगंज नगर पालिका परिषद में तैनात इंजीनियर विपुल कुमार और रामप्रवेश गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है । सदर कोतवाल राहुल शुक्ला ने बताया कि तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल